आप सब 'पाखी' को बहुत प्यार करते हैं...

मंगलवार, सितंबर 13, 2016

राजस्थान में किराडू मंदिर की यात्रा


राजस्थान में किराडू मंदिर के बारे में हमने अख़बारों में पढ़ा था।  संयोगवश 18 अगस्त, 2016 को हम राजस्थान के बाड़मेर जिले में घूमने गए। यहाँ के किराडू मंदिर के बारे में पढ़ा था, सो पापा से वहाँ भी ले जाने को कहा।  वाकई, बहुत सुंदर जगह है ये और प्राचीन मंदिरों को तो देखते ही बनता है। 

किराडू मंदिर के समक्ष अपूर्वा 

कहते हैं कि एक साधु के शाप से यह जगह वीरान हो गई और लोग पत्थरों के बन गए। इस श्राप के बाद अगर शहर में शाम ढलने के पश्चात कोई रहता था तो वह पत्थर का बन जाता था। और यही कारण है कि यह शहर सूरज ढलने के साथ ही वीरान हो जाता है। असलियत क्या है, कोई नहीं जानता पर  ऐसी बातों को सुनना और जानना बेहद रोमांच पैदा करता है।

कोई टिप्पणी नहीं: