आप सब 'पाखी' को बहुत प्यार करते हैं...

गुरुवार, मई 30, 2013

गर्मी में कूल-कूल ड्राइंग

स्कूल की हालिड़ेज़, सो मस्ती ही मस्ती। धूप में बाहर भले ही नहीं निकल सकते, पर घर में कूल-कूल बैठकर ड्राइंग तो बना ही सकते हैं। 


यह रही मछली रानी 


यह रहा लैंड स्केप 

आपको मेरी ड्राइंग  कैसी लगीं, जरुर लिखिएगा !!

बुधवार, मई 29, 2013

स्कूल मैग्जीन में 'पाखी की दुनिया'

अपना स्कूल सभी को प्यारा लगता है, मुझे भी। अभी तो स्कूल की हालिडेज़ चल रही हैं। मेरा स्कूल गर्ल्स हाई स्कूल एंड कालेज, इलाहाबाद  अपनी स्थापना के 150 साल पूरे कर रहा है। अभी स्कूल की एनुअल मैगज़ीन भी पब्लिश हुई है। इसमें मेरे ब्लॉग के बारे में भी लिखा गया है। पूरे एक पेज में मेरे बारे में पब्लिश किया गया है ...इसके लिए सभी को थैंक्स ! आप भी इसे क्लिक करके पढ़ सकते हैं। 



अब तो मैं प्रेप से क्लास वन में प्रमोट हो गई हूँ। मेरे लास्ट क्लास की एक ग्रुप फोटो। 


 इसमें मुझे सर्च करके बताइयेगा !!

सोमवार, मई 20, 2013

गर्मी की छुट्टियाँ

वाह, गर्मी की छुट्टियाँ। कितने बेसब्री से इंतजार रहता है इसका। 11 मई से हमारे स्कूल बन्द और अब धमाल और मस्ती। सोच रही हूँ कि इन हालिड़ेज़ में पूरा इलाहाबाद घूमूं। यहाँ पर कई हिस्टोरिकल प्लेसेज़ हैं, मुझे उनके बारे में जानना है। पर गर्मी इतनी ज्यादा है की दिन में घर से बाहर निकलने की हिम्मत ही नहीं पड़ती। सारा दिन घर में बीतता है और शाम को पार्क, मॉल, मार्केटिंग और मूवी।

 इन हालिड़ेज़ में हमने दो मूवी देखी - 'छोटा भीम  एंड थार्न आफ दि बाली' और 'गिप्पी'. छोटा भीम तो मेरा फेवरेट सीरियल भी है, इसका कोई पार्ट नहीं छोड़ती, फिर मूवी कैसे छोड़ देती। 


अभी सोच रही हूँ कि गर्मी में कहीं हिल स्टेशन पर घूमने चली जाऊँ, ताकि दिन भर ममा-पापा और अपूर्वा के साथ मस्ती कर सकूँ। 

रविवार, मई 12, 2013

'माँ' ही तो 'परी' है


आज मदर्स डे है. हर साल मई माह के दूसरे रविवार को यह सेलिब्रेट किया जाता है.वैसे तो ममा से प्यार जताने के लिए किसी खास दिन की जरुरत नहीं, पर आज का दिन तो सिर्फ ममा का है..आज के दिन के लिए ममा को ढेर सारा प्यार और बधाई. U r the best Muma.


                                                           (चित्र में : ममा, मैं और अपूर्वा)

 मैं तो अपनी ममा से बहुत प्यार करती हूँ. इस मदर्स डे पर हम बनारस में हैं और मैं पापा के साथ मिलकर ममा को कोई सरप्राइज गिफ्ट दूंगी।

कहते हैं माँ 'परी' का दूसरा रूप होती है। आज मदर्स डे पर आप सबके साथ पापा की एक छोटी व प्यारी सी कविता 'परी' शेयर कर रही हूँ !

बचपन में
माँ रख देती थी चाकलेट
तकिये के नीचे
कितना खुश होता
सुबह-सुबह चाकलेट देखकर।
माँ बताया करती 
जो बच्चे अच्छे काम     
करते हैं
उनके सपनों में परी आती
और देकर चली जाती चाकलेट।
मुझे क्या पता था
वो परी कोई और नहीं
माँ ही थी।





बुधवार, मई 08, 2013

अपूर्वा के स्कूल की छुट्टियाँ



अपूर्वा के स्कूल की छुट्टियाँ हो गई हैं। 6 मई को पैरेंट्स-टीचर्स मीटिंग के बाद 7 मई से अपूर्वा की हालिडेज़। एक महीने में अपूर्वा ने स्कूल में बहुत कुछ सीख लिया।


इंग्लिश के अल्फाबेट्स अपूर्वा की  जुबान पर चढ़ गए हैं। मैथ्स में लाइनिंग सीख लिया। कलरिंग खूब मन  से करती है। अब तो राइम भी गाती है। 

अब इंतजार है मेरे स्कूल की हालिडेज़ की। फिर तो मस्ती ही मस्ती !!

शनिवार, मई 04, 2013

एक माह पूरे हो गए अपूर्वा को स्कूल जाते


अपूर्वा आजकल मन से स्कूल जाने लगी हैं। अब तो एक महीने हो गए उनके प्ले-ग्रुप में एडमिशन को। अपूर्वा  इत्ती नन्ही सी हैं कि इनके साइज की यूनिफार्म ही नहीं थी, फिर आर्डर देकर नई यूनिफार्म बनवानी पड़ी। 



स्कूल में अपूर्वा  खूब स्विन्गिंग करती हैं, स्विमिंग करती हैं, अपने क्लास-मेट्स के साथ खेलती हैं और स्कूल में इन्हें ढेर सारे चाकलेट और टाफियां भी मिलती हैं। 


पर अपना टिफिन तो अभी पूरा नहीं फिनिश करती हैं। 


अब तो थोड़ी-थोड़ी पढाई भी होने लगी है। ड्राइंग को कलर करना अपूर्वा को बहुत अच्छा लगता है। जल्द ही इनकी कलर की हुई ड्राइंग भी दिखाएंगें।



यह रहा अपूर्वा का स्कूल बैग। 'डोरा' हम दोनों की पसंद है।