आप सब 'पाखी' को बहुत प्यार करते हैं...

बुधवार, अप्रैल 27, 2011

पाखी की सिस्टर अपूर्वा छ माह की..आपका आशीर्वाद !


आज मेरी सिस्टर अपूर्वा (तन्वी) पूरे 6 माह की हो गई. अब तो उसके साथ खूब मस्ती करती हूँ. अभी मुझे वो गीगी बोलती है. अच्छा लगता है, जब मैं सो रही होती हूँ तो मेरे बाल पकड़कर खूब खींचती है, मतलब गीगी जग जाओ. अब तो खूब हंसती और मुस्कुराती भी है. मुझे रोज सुबह ममा-पापा के साथ स्कूल छोड़ने जाती है और फिर लेने भी तो आती है. मैं तो अपनी बहना को बहुत प्यार करती हूँ.

आज तो आप सब का आशीर्वाद और प्यार भी मेरी प्यारी सिस्टर अपूर्वा (तन्वी) को चाहिए !!

मंगलवार, अप्रैल 26, 2011

पाखी बनी क्लास-मानीटर


आज स्कूल की बातें. आपको तो मैंने बताया ही था कि अब मैं नर्सरी से के.जी.-I में चली गई हूँ. नई-नई बुक्स, नई-नई टीचर और कित्ती नई-नई बातें सीखने को मिलती हैं. मेरी नई क्लास टीचर का नाम सुमन मिस है. वह तो मुझे बहुत प्यार करती हैं.पहले नर्सरी में क्लास 7:30-9:30 तक था, पर अब तो 7:30 से 11:00 बजे तक हो गया है.

अब मैं अपने क्लास की मानीटर (Class Monitor) भी बन गई हूँ. सबसे पहले सुबह माइक लेकर प्रेयर करवाती हूँ. सभी बच्चों की कापी भी अब मैं ही कलेक्ट करती हूँ. जब भी कहीं जाना होता है तो सबसे आगे खड़ी होती हूँ, फिर मेरे पीछे सभी लोग लाइन लगाते हैं. मुझे तो यह भी देखना होता है कि सभी लोग सीधी लाइन में खड़े हैं या नहीं. इक बात और, जब क्लास टीचर क्लास में नहीं होती हैं तो मुझे क्लास का अनुशासन भी मेन्टेन करना होता है. यदि कोई मेरी बात नहीं मानता है तो मैं टीचर जी को बता देती हूँ, फिर टीचर जी उस बच्चे को समझाती भी हैं कि अच्छे बच्चों जैसा बिहैव करो. ..तो देखा मेरी जिम्मेदारी कित्ती बढ़ गई है.

..इक बात तो बताना भूल ही गई, मेरे इस ब्लॉग पर अब 150 पोस्ट हो गई हैं. यह ब्लॉग 24 जून, 2009 को आरंभ हुआ था. यह 151 वीं पोस्ट है !!

सोमवार, अप्रैल 18, 2011

सूरज दादा तो खूब परेशान करते हैं..

अब गर्मी आ गई है. सूरज दादा तो खूब परेशान करने लगे हैं. यह तो बड़ी टेंशन की बात है.यह तो अच्छा है कि मेरा स्कूल सुबह से ही आरंभ होकर 11 बजे बंद हो जाता है. जब मैं स्कूल से आती हूँ तो उस समय तो बाहर खूब गर्मी पड़ रही होती है. अब छुटियाँ भी होने वाली हैं. फिर तो पूरे मई-जून माह घूमना ही घूमना है. तब तक तो बारिश भी हो जानी चाहिए, नहीं तो धूप में घूमने का मजा भी ख़राब हो जायेगा. बस दस दिन की पढाई, फिर दो महीने की लम्बी छुट्टी...!! मेरी इस ड्राइंग को भी तो देखिये. इसमें सूरज दादा दिख रहे हैं. एक पेड़ भी है और मेरा प्यारा रैबिट भी. मैंने अपनी भी तो पिक्चर बनाई है...देखा सब गर्मी से कित्ते परेशान हैं !!

मंगलवार, अप्रैल 12, 2011

राम नवमी की बधाइयाँ

!! राम नवमी पर्व पर आप सभी को बधाइयाँ, और मुझे तो आप लोगों का आशीर्वाद और प्यार मिलेगा ही !!

मंगलवार, अप्रैल 05, 2011

दो खुशियाँ : अपूर्वा का अन्नप्राशन और अक्षिता (पाखी) के.जी.-I में

नव संवत्सर और नव रात्रि का दिन तो मेरे लिए बहुत शुभ रहा. इस दिन दो अच्छे कार्य हुए.
 नव संवत्सर और नव रात्रि के दिन अर्थात 4 अप्रैल से हमारा स्कूल आरंभ हो गया मतलब छुट्टियाँ ख़त्म. और अब तो मैं नर्सरी से के.जी.-I में चली गई. नई-नई बुक्स, नई क्लास टीचर, नया क्लास रूम और कुछ नए फ्रेंड्स भी. वाकई कल मेरा क्लास का पहला दिन तो बहुत मजेदार रहा.
नव संवत्सर और नव रात्रि के दिन ही मेरी सिस्टर अपूर्वा (तन्वी) का अन्न-प्राशन संस्कार भी संपन्न हो गया. चाँदी की कटोरी में, चाँदी के चम्मच से अपूर्वा (तन्वी) के मुँह में खीर...वाह मेरे भी मुँह में पानी आ गया.

कित्ता शुभ समाचार सुनाया, अब आप लोग हमें ढेर सारा आशीर्वाद और प्यार भी तो दीजिये...

शुक्रवार, अप्रैल 01, 2011

पाखी के हैप्पी बर्थ-डे की झलकियाँ

मेरा हैप्पी बर्थ-डे 25 मार्च को मनाया गया. बर्थ-डे फंक्शन की कुछ झलकियाँ आप भी देखें.

तो कैसा लगा आपको मेरा बर्थ-डे फंक्शन !!